Google Online Course 2023 : आज के समय में सभी लोग सरकारी नौकरी की पीछे भाग रहे हैं, प्राइवेट प्राइवेट नौकरी को कोई नहीं लेना चाहता। लेकिन इतनी ज्यादा जनसंख्या होने के कारण सभी को सरकारी नौकरी मिल पाना बहुत मुश्किल है। ऐसे में जिसे सरकारी नौकरी नही मिलती तो वह युवा निराश हो जाता है। परंतु अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज के समय में प्राइवेट नौकरियां भी सरकारी नौकरी से कम नही है और कई जगह तो प्राइवेट नौकरियां सरकारी नौकरियों से अच्छी है।
हमारा भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। जिससे प्राइवेट सेक्टर का विकास हो रहा है और हमारे युवाओं को नए नए रोजगार मिल रहे हैं। आज के समय में प्राइवेट कंपनियां नौकरी पर रखते समय डिग्री के साथ साथ स्किल्स भी मांगती है। इन स्किल्स को सीखने के लिए युवा लाखों के कोर्स करते हैं। लेकिन अब आपको लाखों के कोर्स करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आज आपको ऐसे ही फ्री कोर्स (Google Free Online Course) के बारे में बताएंगे। ये फ्री कोर्स पैसे वाले कोर्स से बेहतर है और इसे करने के बाद आपको बड़ी कंपनी में एक अच्छी नौकरी आसानी से मिल जाएगी।
Google Free Online Course 2023
आपको हम यह बताना चाहेंगे की गूगल समय समय पर युवा को सशक्त करने के लिए ऐसे फ्री कोर्स लाता रहता है। जिनसे युवा नई स्किल सीख सके और एक बेहतर नौकरी कर सके। गूगल के द्वारा प्रदान किए गए कोर्स आप अपने घर बैठ कर आसानी से कर सकते हैं। आप अपने लैपटॉप या मोबाइल की सहायता से इन कोर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इन फ्री कोर्स को पूरा करने के बाद गूगल आपको एक सर्टिफिकेट भी देता है जो की पूरे विश्व में (worldwide) मान्य होता है। गूगल की वैल्यू तो हम सभी जानते हैं। गूगल के सर्टिफिकेट की सहायता से हमें देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल जाती है।
Google Launched 4 Free Online Course 2023 for Students
कंपनियों google ने विद्यार्थियों के लिए 4 नए free online course लॉन्च किए हैं। हम आपको इन्ही कोर्स के बारे में आज जानकारी देंगे। ये चारों कोर्स चार अलग अलग फील्ड में हैं और अगर उनमें नौकरी लग जाए तो फिर कमाई की तो कोई सीमा ही नहीं है।
गूगल के द्वारा लॉन्च किए गए कोर्स - Digital Marketing Course, Artificial Intelligence Course, Machine Learning Course और Business Course
Digital Marketing Course (डिजिटल मार्केटिंग कोर्स)
Digital Marketing Course: ये कोर्स आज के युवकों में बहुत प्रचलित हो रहा है और इस कोर्स की डिमांड प्राइवेट सेक्टर में भी है। आज के समय में ज्यादातर ब्रांड्स को ऑनलाइन मार्केटिंग की अहमियत समझ आ रही है और अब वो डिजिटल मार्केटिंग में पूरा फोकस कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप को डिजिटल मार्केटिंग आती है तो आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है। अगर आप यही कोर्स बाहर से करते हैं तो आपको इसके लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। परंतु आपको यहां पर Google Free में Digital Marketing Course उपलब्ध कर रहा है। गूगल का ये कोर्स आप अपने फोन या लैपटॉप के द्वारा इंटरनेट की सहायता से पूरा कर सकते हैं। कोर्स पूर्ण करने के बाद आपको एक ऑनलाइन टेस्ट देना पड़ेगा। टेस्ट में पास होने के बाद आपको गूगल की तरफ से सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
Artificial Intelligence Course (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स)
Artificial Intelligence Course: अगर आपको ai में दिलचस्पी है तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए। आज के समय में ai बहुत एडवांस होता जा रहा है। छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम ai की सहायता से आसानी से हो जाता है। Ai कर अर्थ होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। चूंकि Ai सभी काम आसानी से कर देता है इस वजह से इस ai से बहुत सी नौकरियों को खतरा है। परंतु अगर आप Google का ये फ्री AI online course करेंगे तो आपकी नौकरी को कुछ नही होने वाला। ये फ्री कोर्स आपके भविष्य को सुरक्षित कर देगा। गूगल जैसी बड़ी कंपनिया ai पर काम कर रही है और नए लोगों को नौकरी पर भर्ती कर रही है। ये कोर्स करने के बाद आपको बड़ी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल सकती है। इस कोर्स को आप आसानी से घर बैठ कर पूरा कर सकते है।
Machine Learning Course (मशीन लर्निंग कोर्स)
Machine Learning Course: मशीन लर्निंग की डिमांड भी बहुत बढ़ती जा रही है। ये एक ऐसी नौकरी है जिसके लिए बड़ी बड़ी कंपनियां युवकों को खोज रही है। परंतु उन्हें योग्य कर्मचारी नही मिल रहे हैं। अगर आपको मशीन लर्निंग आती है तो आपका भविष्य एक दम सुरक्षित है। Google Machine Learning के लिए भी free online course देता है। इस कोर्स में गूगल के टॉप अध्यापक आपको मशीन लर्निग पढ़ते हैं। इसमें आपको मशीन लर्निग विस्तार में समझाई जाती है। इस कोर्स को आप घर से ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा।
Business Course (बिजनेस कोर्स)
Business Course: ये कोर्स हमारे उन भाइयों के लिए हैं जिन्हे बिजनेस में बहुत रुचि है। आज के समय में भारत बदल रहा है और नए नए बिजनेस बन रहे हैं और बहुत से भाई अपना भी बिजनेस बनाना चाहते हैं। परंतु उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं है की बिजनेस कैसे और कहां से शुरू किया जाए। इसी समस्या के समाधान के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Google Free Business Course इस कोर्स में आपको बिजनेस से संबंधित सभी जानकारी मिलती है। हर जानकारी एवं प्रक्रिया आपको चरणबद्ध तरीके से समझाई जाती है ताकि आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सके। अच्छी बात तो ये हैं की इस कोर्स को आप घर बैठे कर सकते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा जो आपकी नॉलेज का सबूत होगा।
निष्कर्ष
मुझे पूर्ण उम्मीद है की आपको ये लेख बहुत अच्छा लगा होगा और आप इनसे से किसी एक कोर्स के लिए अवश्य उत्सुक होंगे। होना भी चाहिए क्योंकि ये आपके भविष्य का सवाल है। आपको जिस भी फील्ड में रुचि हो आपको उस फील्ड से संबंधित कोर्स करना चाहिए। गुगल आपको कई और कोर्स फ्री में देता है जो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वे भी गूगल के फ्री कोर्स का लाभ उठा सके।
Google Free Course Direct Link - अप्लाई - गूगल फ्री कोर्स
आपका यह पोस्ट वाकई में बहुत ही अच्छी है, मैंने आपका यह लेख पढ़ा और इस पोस्ट को मैंने अपने विद्यार्थियों को भी भेजा ताकि वो ऐसी उपयोगी जानकारी सही जगह से प्राप्त कर सके. मैं भी अपने ब्लॉग पर थोड़ी बहुत ऑनलाइन एअर्निंग से रिलेटेड जानकारी देता हूँ. जिन्हें पढ़ कर आपको अच्छी जानकारियां मिलेगी, अधिक जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट unlockcoding.com पर जा सकते हैं, धन्यवाद!
जवाब देंहटाएं