नमस्कार दोस्तों
मैं अमन पाठक, Moody Dost में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत करता हूँ| हमने अपने
पिछले लेख में Cloud Computing के बारे में बात की थी| आज का लेख भी cloud
computing के एक विषय से सम्बंधित है| आज हम बात करने जा रहे हैं cloud hosting के
बारे में| ये hosting, internet पर data host करने के लिए cloud computing का
उपयोग करती है|
(toc)
Cloud Hosting क्या है एवं कैसे कार्य करती है – What is Cloud Hosting and How it works in Hindi
हमें cloud hosting को समझने से पहले cloud computing को समझना पड़ेगा की ये क्या होता है? क्योंकि cloud computing की सहायता से data, cloud में host होता है एवं आप तक उपलब्ध होता है| इसके लिए आप हमारे पिछले लेख(Cloud Computing क्या है - Cloud Computing in Hindi) को पढ़ सकते हैं जिसमे हमने cloud computing को अच्छे से समझाया है|
अगर आप ने भी कभी
hosting के बारे में search किया है तो आप कभी ना कभी cloud hosting के नाम से
जरूर परिचित हुए होंगे| इसी वजह से आज हम इसके बारे में बात करने जा रहे हैं cloud
hosting को समझने से पहले हमें थोडा hosting के बारे में समझान पड़ेगा|
Hosting का अर्थ होता है किसी भी चीज़ को प्रदर्शित या
उपलब्ध करना| हम internet पर अपनी website को प्रदर्शित अथवा उपलब्ध करते हैं| हम
या तो खुद server खरीद कर अपने घर पर उन्हें internet से connect कर सकते हैं या
किसी दुसरे company को किराया देकर उनके सर्वर का उपयोग कर सकते हैं| ज्यादातर लोग
ऐसा ही करते हैं वे दूसरी company को किराया देकर उनके web server में अपनी
website को store करते हैं|
अब hosting कोई भी हो, आपने घर पर server लगाये हुए हैं या
दूसरी कंपनी shared, vps अथवा dedicated hosting का उपयोग करते हो|| आपका data उस
server पर store किया जाता है एवं उस server की कुछ सीमाएं होती हैं जो हमें पहली
ही बता दी जाती हैं| जैसे इस server में dual core cpu है, ये 5000 visitor handle
कर सकता है, आदि| जब हमारी website इन server पर host होती है और तो हम इन server
की सीमाओं तक पहुँच जाते हैं| जैसे 5000 लोगों की जगह 6000 लोग visit करें तो
server जवाब देना बंद कर देते हैं| ठीक उसी तरह जिस तरह 10th की website का हाल
result वाले दिन होता है| website चलना बंद हो जाती है| अब अगर हमें अपनी website
को दुबारा शुरू करना है तो हमें server बदलना पड़ेगा| जिसमे समय लगता है| और इस तरह
की समस्याएँ बढ़ रही अर्थात grow हो रही website को होती हैं|
परन्तु इसका समाधान हुआ cloud hosting से| cloud hosting
हमेसा से “उपयोगानुसार भुगतान करो “ model पर चला है| ये model बिलकुल वेसा है
जैसा हमारे यहाँ बिजली का बिल आता है| हम जितनी बिजली उपयोग करते हैं उतना बिल आता
है अगर हम बिजली उपयोग नहीं करते तो bill नहीं आता| cloud hosting की कोई सीमा
नहीं होती है cloud hosting में हम जितनी services का उपयोग करते हैं उतना ही हमें
pay करना पड़ता है|
अब हम ये समझ लेते हैं की cloud hosting की कोई सीमा क्यों
नहीं है एवं ये कार्य कैसे करती है| cloud hosting, cloud computing पर based है|
cloud hosting में आपका data एक server पर host नहीं होता बल्कि cloud computing
की सहायता से एक से ज्यादा servers को आपस में जोड़कर उन पर data host होता है| अब
जब एक से ज्यादा server आपस में जुड़ गए हैं तो जब अगर हमें website पर ज्यादा
computing resources की जरुरत पड़ेगी तो वे हमें आसानी से मिल जायेगे| ज्यादा
server पर data host होने के कारण अगर एक server down भी हो जाए तो फर्क नहीं
पड़ता|
इसको हम उदहारण की मदद से समझेंगे|
मान लेते हैं
की आपकी एक website है| इस पर महीने में लगभग 500 लोग आते हैं| उसके बाद आपकी
website पर आने वालों की संख्या धीरे धीरे बढती है| आपने सादा hosting खरीद रखी है
या लगा रखी है जिसकी limit मात्र 500 visitor है| अब अभी के लिए तो ये hosting
आपके लिए बिलकुल सही है लेकिन जब आपके विस्टर 500 से 5000 होंगे तो server respond
देना बंद कर देंगे एवं आपकी website अच्छे से नहीं चल पाएगी| अब शायद इसका एक
समाधान है की हम शुरुआत से ही 5000 visitor की hosting खरीद लें तो सही रहेगा|
परन्तु जी नहीं इससे कोई फायेदा नहीं है| क्योंकि मान लेते हैं कभी आपके visitor
50 ही आये तो लेकिन आपकी hosting की fees तो 5000 लोगो के लिए ही लगेगी| ऐसे में
cloud hosting एक अच्छा रास्ता है इसमें आप जितनी computing services का उपयोग
करते हो आपको उतना ही pay करना पड़ता है|
Cloud Hosting के फायदे
1.
मापनीयिता - cloud computing की मदद से आप अपनी जरुरत के अनुसार
तुरंत अपने server की क्षमता बढ़ा सकते हैं| ये बहुत उपयोगी है क्योंकि ऐसी बहुत
सारी websites है जो एकदम grow होती हैं तो ऐसे में आपको server बार नहीं बदलने
पड़ते|
2.
तेज – cloud पर आप जो चाहे वो बहुत जल्दी मिल जाता है| चाहें
server की संख्या बढ़ाना या computing resources बढ़ाना| cloud
computing की सहायता से आपको सब कुछ जल्दी मिल जाता है|
3.
पैसों
की बचत – जैसा की
मैंने बताया है cloud hosting में आपका data एक दूसरी कंपनी के सर्वर पर store
होता है जिसे आप cloud computing की सहायता से internet पर access कर पाते हैं| तो
जैसा की आपका data दुसरे सर्वर पर स्टोर है तो aapko कोई server जैसा hardware
खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है| आपको बार बार अपने हार्डवेयर नहीं बदलने पड़ते जिससे
आपका खर्चा कम होता है|
4.
स्थायी – अगर सादा server काम करना बंद कर दे तो आपकी website भी
चलना बंद हो जाएगी| परन्तु cloud hosting में data कई सारे server पर host होता
है| अगर एक server काम करना भी बंद कर दे तो भी website की performance पर फर्क
नहीं पड़ता है|
5.
Physical
सुरक्षा – जब आप
cloud hosting की बात कर रहे हैं तो इसका मतलब है की आपके server(जहाँ data host
हो रहा है) किसी दूसरी कंपनी के datacentre में रखे हुए हैं| जहाँ पर उनका पूरा
ध्यान रखा जाता है| उन्हें अच्छी तरह से manage किया जाता है|
Cloud Hosting के प्रकार – Types of Cloud Hosting in Hindi
इन्हें हम cloud
deployment model भी कहते हैं| जैसे साधारण hosting में हमारे पास कुछ प्रकार होते
हैं वैसे ही cloud hosting में भी कुछ प्रकार होते हैं|
Cloud
Hosting के चार प्रकार होते हैं –
Public Cloud – इसमें host हो
रहे data को public में कोई भी access कर सकता है| उसे download इत्यादि कर सकता
है|
Private
Cloud – इसमें host हो
रहे data को public में सब access नहीं कर सकते|
Hybrid Cloud
– hybrid cloud,
public cloud एवं private cloud का एक संगम होता है| जिसमे कुछ data public cloud पर
host होता है जो सबके पास उपलब्ध रहता है एवं कुछ data private cloud पर host होता
है जो सबके पास उपलब्ध नहीं होता|
Community
Cloud – इस cloud में
host हो रहे data का access सिर्फ एक community को होता है| community से मेरा
मतलब एक group of people| जैसे कोई कंपनी तो इसमें host हो रहे data का access
सिर्फ कंपनी के workers के पास रहेगा|
नई website को कोनसी hosting लेनी चाहिए के फायदे
मेरे हिसाब
से ये आपकी जरुरत पर निर्भर करता है| अगर मेरी मानें तो शुरुआत हमें साधारण
hosting से करनी चाहिए नाकि cloud hosting से| साथ ही अगर आप एक blogger है या
आपकी company एक छोटी कंपनी है तो आपके लिए सादा hosting बढ़िया है| क्योंकि cloud
hosting उनके लिए बढ़िया रहती है जो visitor तक cloud services पहुंचा रहे हों एवं
उनकी website पर एक बड़ी संख्या में visitor आतें हो या आप किसी बड़े प्रोजेक्ट पर
काम कर रहे हो तो|
आज हमने क्या
सीखा
आज के लेख के
जरिये हमने cloud hosting को विस्तार से जाना| इसके क्या फायेदे हैं एवं ये कितने
प्रकार का होता है| अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते हैं
एवं हमें social media पर फॉलो भी कर सकते हैं|